Breaking News

शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबा पूरा परिवार

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जिन्हें उनकी फैंस भी खूब पसंद करते हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है। जो लोगों को हैरान कर रहा है।

पोस्ट में शिल्पा के पेट डॉग प्रिंसेस के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक का सफर दिखाया गया है। दरअसल, उनकी पेट डॉग इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। जो शिल्पा शेट्टी समेत उनके पूरे परिवार को दुखी कर रहा है।

बता दें कि शिल्पा ने ये वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। पोस्ट में प्रिंसेस कभी शिल्पा के साथ प्यार जताती नजर आती हैं। तो कभी उनके बेटे विआन उनके साथ दिख रहे हैं।

वे अपने पेट डॉग के साथ काफी प्यारे लग रहे हैं। उनका ये वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। शिल्पा द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने पेट डॉग को कितना मिस कर रहे हैं।

शिल्पा ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरा पहला बच्चा..मेरे शेट्टी कुंद्रा ने रेनबो की ब्रिज को क्रॉस कर दिया। हमारी जिंदगी में आने के लिए और 12 सालों में खूबसूरत मेमोरी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

तुम अपने साथ मेरे दिल का एक हिस्सा ले गए हो। तुम्हारी जगह कभी कोई नहीं ले सकता। मम्मा, पापा, विआन-राज और समिषा तुम्हें हमेशा मिस करेंगे। रेस्ट इन पीस प्रिंसी।’ उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है। जिसे अब तक करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं। फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।