Breaking News

Sitapur: बेटे की Lovestory ने ली मां-बाप की जान, घर में घुसकर दंपति की हत्या, किशोरी ने भागकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। हत्या के पीछे मृतक के बेटे की लव स्टोरी बताई जा रही है। दंपति की बेहरमी से हत्‍या के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। डबल मर्डर में हमलावरों ने दंपति की पहले लाठी डंडों से पिटाई की। उसके बाद धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यह सनसनीखेज वारदात हरगांव थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव की है। हत्या के पीछे प्रेम संबंध में लड़की भगा ले जाने का मामला सामने आया है।

शुक्रवार की शाम हरगांव थानाक्षेत्र के गांव राजेपुर निवासी अब्बास अली हरगांव बाजार से आकर घर के बाहर बैठा था। इसी बीच गांव के ही पड़ोसी शैलेन्द्र जायसवाल, उसके पिता रामपाल उसके बहनोई पल्लू निवासी उदनापुर कला और शैलेन्द्र की मां का अब्बास अली और उसकी पत्नी से विवाद होने लगा। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि रामपाल के परिजनों ने पहले अब्बास और उसकी पत्नी कशरूँ निशां की लाठी डंडों से पिटाई की। उसके बाद धारदार हथियार दोनों पर हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

तीसरी बार प्रेमी के साथ विवाहिता के भागने की चर्चा
बताया जा रहा है कि मृतक दंपति के बेटे शौकत का रामपाल की बेटी रूबी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शौकत साल 2020 में रूबी को भगा ले गया था। उस समय रूबी के नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने शौकत को जेल भेजा था। इसके बाद रामपाल ने रूबी की शादी कर दी। गांव वालों ने बताया कि शौकत बीते जून में फिर विवाहित रूबी को भगा ले गया।

घरवालों ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया, लेकिन बालिग हो चुकी रूबी ने अपना बयान शौकत के पक्ष में दिया। इस मामले में शौकत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि कुछ दिन बाद पुराने मामले में शौकत को जेल जाना पड़ा। पिछले बुधवार को ही वह जेल से छूट कर आया था। ग्रामीणों के अनुसार इसी बीच फिर प्रेमी -प्रेमिका फरार हो गए। इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास भी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *