Breaking News

सीएम योगी पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता को भेजा गया जेल..

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें चांदमारी अस्थाई जेल भेज दिया है। इससे सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में आक्रोश है। गुरुवार सुबह सपा कार्यकर्ता, लालू यादव से मिलने जेल पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया। बता दें कि 21 सितंबर को सपा नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल के प्रभारी अंबरीश सिंह भोला ने कोतवाली थाने में एक सपा नेता के खिलाफ तहरीर दी थी। अंबरीश ने तहरीर में लिखा था कि समाजवादी पार्टी के नेता लालू यादव ने हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की उन्होंने कहा कि कोतवाली थाने का काम देख रहे सेकंड अफसर को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली थाने का काम देख रहे सेकंड अफसर ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही थी।