Breaking News

सुलतानपुर: दीवानी न्यायालय दो दिन के लिए बंद, दो न्यायाधीश पाए गए कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर में दीवानी न्यायालय के दो जजों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद दीवानी कोर्ट को बुधवार तक बंद कर दिया गया है। गुरुवार को कोर्ट फिर खुलेगी।

दीवाने के एक अपर सत्र न्यायाधीश और फेमिली कोर्ट की एक महिला जज को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद जिला जज उमेश कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट व शासन के दिशा निर्देश के मुताबिक मंगलवार और बुधवार के लिए कोर्ट को बंद करने का आदेश दिया है।

जिला जज ने कहा कि संक्रमित जजों के संपर्क में आने वाले लोग अपनी जांच करा लें। मंगलवार और बुधवार को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक मामलों की सुनवाई जारी रहेगी। साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के बाद गुरुवार को दीवानी कोर्ट फिर खुलेगी।

इससे पूर्व अधिवक्ता अशोक कुमार यादव, गोपाल कृष्ण, सिपाही मुकेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद दीवानी कोर्ट को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। उधर, दीवानी के एक सीनियर वकील, बार के पूर्व अध्यक्ष और एक कर्मचारी के भी कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है।