उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में करंट लगने से युवक की मौत हो गई, युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया, घरवालों का रो रोकर बुरा हो गया। ये मामला बुधवार का है, जब निवासी आकाश शर्मा मुंबई से अपने घर लौटे थे, घर पहुंचकर वो कपड़े उतारकर हाथ पैर धोने लगे। इसी दौरान अचानक नल में करंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से आकाश शर्मा झुलग गए।
आनन फानन परिवार के लोग उनको अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषिक कर दिया। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया, मुंबई से लौटे आकाश से घरवाले ठीक से मिल भी नहीं पाए थे कि उसकी मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया।
जयसिंहपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि आकाश की इसी साल फरवरी के महीने में पेमापुर गांव के निवासी रामजी शर्मा की पुत्री गुंजन से हुई थी। शादी के महज 6 महीने में ही गुंजन का सुहाग उजड़ गया। आकाश के पिता नहीं थे, मां कामिनी ने बड़ी मुश्किल से बेटे को पाला पोसा। जवान बेटे की मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है।