Breaking News

UPI

अब बोलकर भी कर सकेंगे UPI ट्रांजेक्शन, NPCI ने किया लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल

देश में अब ऑनलाइन पेमेंट कर चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है, अब लोग कैश नहीं ऑनलाइन को तवज्जों दे रहे है। आज कई ऑनलाइन पेमेंट एप्स हैं। लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले में यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है। इसकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।भारतीय रिजर्व बैंक भी देश के यूपीआई सिस्टम की उपलब्धियों को लेकर अक्सर खुशी जताता रहता है। यूपीआई यूज करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई के लिए अब एक ऐसा फीचर पेश किया है। ये फीचर पेमेंट की प्रक्रिया को और आसान बनाएगी।

बता दें कि, बीते दिन यानी बुधवार को एनपीसीआई ने यूपीआई पर नए पेमेंट ऑप्शन पेश किए हैं, इनमें बोलकर यानी वॉइस मोड से पेमेंट करने की सर्विस भी शामिल है। इसका मतलब ये है कि अब आप बोलकर भी पेमेंट कर सकते है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के नए प्रोडक्ट्स पेश किए। जिसमे एक प्रोडक्ट हेलो यूपीआई भी शामिल है।

कैसे करेंगे पेमेंट

इसमे आप ऐप, फोन कॉल और आईओटी के जरिए हिंदी और इंग्लिश में आवाज से यूपीआई पेमेंट कर सकते है। बताया जा रहा है कि यूपीआई को और ज्यादा पॉपुलर बनाने की वजह से इस फीचर को शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि ये फीचर गेम चेंजर साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *