भुवनेश्वर: आजकल कई तरह के वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में एक वीडियो इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जी दरअसल यह वीडियो ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का है जहाँ अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। जी दरअसल यहाँ बीच सड़क पर प्रेमी और प्रेमिका के बीच झगड़ा हो रहा था और दोनों को देखकर ऐसा लग रहा था मानों दोनों एक दूसरे पर हमला कर देंगे। हालाँकि बाद में वहां से गुजर रहे एक डिलीवरी बॉय ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह खुद इस झगड़े का हिस्सा बन गया।
जी दरअसल उसके समझाने पर भी महिला मानने के लिए तैयार नहीं थी और यह देखते हुए डिलीवरी बॉय ने महिला की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। वहीं इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सामने आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की पार्क के पास एक आदमी को डांट रही थी और पीट रही थी। इस दौरान ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ हो। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ ने इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, जिसका उसने विरोध किया। वहीं बाद में लड़की ने उनमें से एक का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश भी की।
If You want to Get Respect, 1st Give Respect..
Give Respect, Take Respect..
Yaar tum Ladki ho to kuchh bhi kar Sakte Ho ??
We Are With #Swiggy Delivery Boy…#SwiggyDeliveryBoy…#Bhubaneswar #Odisha pic.twitter.com/NKsx1dX4fS
— The South Movies (@TheSouthMovies1) March 30, 2022
सामने आने वाली रिपोर्ट्स को देखे तो इंदिरा गांधी पार्क से बाहर आने के बाद लड़की की अपने बॉयफ्रेंड से तीखी नोकझोंक हो गई और इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद फूड डिलीवरी बॉय मौके पर पहुंचा और लड़की के व्यवहार पर आपत्ति जताई। इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद लड़की ने डिलीवरी बॉय को गालियां दीं। वहीं उसके बाद डिलीवरी बॉय ने गाली-गलौज के अलावा थप्पड़ और घूंसे मारे और उसके बाद कुछ दर्शकों ने तब दोनों को शांत करने और मामले को सुलझाने की कोशिश की। इस पूरे मामले में अब तक न तो लड़की और न ही डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Food delivery boy beats up girl in Bhubaneswar! pic.twitter.com/CgxdTwSS4D
— Odisha Bytes News (@BytesOdisha) March 31, 2022