Breaking News

लड़की को मिली नौकरी, किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है… आपको बता दें कि जॉब मिलने के बाद उसे ऑफिस के बाहर डांस  करते देखा गया। उसका रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पूरी घटना को ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया है। इस वीडियो को वहीं एक कर्मचारी ने शेयर किया है। रिएक्शन देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ऑफिस से बाहर निकलती है। उस वक्त बाहर कोई मौजूद नहीं था। वो पार्किंग के पास आकर खड़ी होती है और इधर-उधर देखने लगती है। जब उसे वहां कोई नजर नहीं आता, तो वो डांस करना शुरू कर देती है। कुछ सेकंड तक डांस करने के बाद वो वहां से निकल जाती है। लोगों को उसकी खुशी काफी पसंद आ रही है।

इस वीडियो को 30 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 5 लाख से ज्यादा कमेंट्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। वीडियो में उस लड़की ने भी कमेंट किया, जो वहां खड़े होकर डांस कर रही थी। उन्होंने लिखा, ‘मुझे डांस करना था। मुझे लगा वहां कोई मौजूद नहीं होगा। लेकिन मैं गलत थी। धन्यवाद।’

एक यूजर ने लिखा, ‘लड़की की एक्साइटमेंट देखकर मज़ा आ गया। उसको देखकर मेरा भी डांस करने का मन कर रहा है। उनको बहुत सारी बधाई।’