नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी कामरान नामक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी कामरान ने धमकी देने के मामले में दावा किया है कि उसे यह काम विदेश में बैठे कुख्यात गुंडे दाऊद इब्राहिम ने दिया था। फिलहाल इस मामले में आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
सर JJ अस्पताल को बम से उड़ा देने की धमकी
बता दें कि सोमवार देर जब मुंबई कंट्रोल रूम में कॉल करके एक शख्स ने देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मार देने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, मुंबई महानगर में सरकार द्वारा संचालित सर JJ अस्पताल को बम से उड़ा देने की धमकी भी आरोपी ने दी। वही कॉल ट्रेस करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि आरोपी की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस तरह धमकी देने के पीछे कामरान का मकसद क्या था, इसके बारे में जांच-पड़ताल जारी है वही मंगलवार को बड़ा ही हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने दावा किया कि इसे मोदी और योगी की हत्या की साजिश रचने का निर्देश कुख्यात गुंडे दाऊद इब्राहिम ने दिया था।