महोबा में सुपारीबाज एसपी के बाद अमेठी में उगाही करने वाले कोतवाल साहब का काला कर्मकांड सामने आया है। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब ऑटो रिक्शा, जीप, टेम्पो मालिकों ने चक्का जाम कर दिया। लॉकडाउन की परेशानी झेल रहे ऑटो चालकों ने माहवारी वसूले जाने का विरोध किया। वसूली में भाजपा नेताओं की भी सेटिंग होने के दावे किए जा रहे है।
ऑटो चालकों ने जगदीशपुर हाइवे के रामलीला मैदान पर ऑटो खड़ी करके टोकन व माहवारी न लिए जाने की मांग करने लगे। सुबह से दोपहर तक प्रदर्शन हुआ। मामला मीडिया में आने के बाद मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा बोले हमें तो कोई जानकारी ही नहीं है। उसके बाद दारोगा ने सभी ऑटो चालकों को समझा-बुझाकर चक्का जाम हटवाया। लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं ली गई कि अब माहवारी का खेल बंद होगा। इसलिए ये आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही ऑटो चालक फिर प्रदर्शन कर सकते है।