Breaking News

‘बाबा के ढाबा’ के बाद चाय बेचरकर गुजारा करने वाली दंपत्ति की कहानी, ये अम्मा-बाबा, Viral हुआ Video

दिल्ली में बाबा का ढाबा एक पल में सोशल मीडिया के कारण मशहूर हो गया। लेकिन कुछ दिनों पहले तक उन्हे नहीं जानता था। बाबा अपना बनाया हुआ पूरा खाना तक नहीं बेच पा रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया की एक पोस्ट ने उनकी किस्मत बदल दी। बाबा का ढाबा सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हमारे देश में ऐसी कई कहानियां हैं जो अपनी रोज की जिंदगी का गुजरा करने के लिए मेहनत तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें उसका फल नहीं मिल पा रहा है।

click the link

https://www.instagram.com/tv/CGhAA63FcyR/?utm_source=ig_web_copy_link

कुछ ऐसी ही कहानी है द्वारका सेक्टर-13 के पास चाय की दुकान लगाने वाले अम्मा-बाबा की। जो सड़क के किनारे 70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति चाय बेचने को मजबूर है। और इस दंपत्ति की कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foodyvishal नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग शख्स न तो ठीक है उठ पाते हैं और ही पूरी तरह से बैठ पाते हैं। अपनी कहानी बताते हुए बुजुर्ग दंपत्ति कहता है कि नशे की लत में आकर बेटे ने सबकुछ तबाह कर दिया। बेटे और जमाई ने मार-पिटाई की और इसमें उनकी कमर और हाथ टूट गए, जो दोबारा शायद ठीक नहीं हो सकते।

बुर्जुग दंपत्ति ने बताया कि बेटे ने मार-पिटाई करके घर से बाहर तो निकाल दिया, लेकिन उनकी बेटी ने चाय की दुकान लगाने में उनकी मदद की। ताकि वो लोग किसी तरह अपना गुजारा कर सकें।

बुजुर्ग दंपत्ति आगे कहते हैं कि पहले तो चाय की दुकान से गुजारा हो जाता था, लेकिन महामारी के इस दौर में ग्राहक नहीं आ रहे हैं। ग्राहक न आने के कारण बिक्री बहुत ही कम है, जिससे गुजारा करना तो दूर खर्च निकालना भी मुश्किल है. सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल हो रहा है।