उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के टड़ियावां के कुआंमऊ सिमरौली गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। तीनों को सोते समय ईट पत्थर से कूचलकर वारदात को अंजाम दिया गया है। एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंमऊ में एक आश्रम में रहने वाले बाबा, उनके पुत्र और कथित शिष्या की ईंट पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी गई। तीनों के शव आश्रम में बने कमरे में पड़े मिले। कुआंमऊ निवासी हीरा दास (70) अपने पुत्र नेतराम (40) और कथित शिष्या मीरा दास (65) के साथ गांव से पश्चिम दिशा में लगभग 500 मीटर दूर बने आश्रम में रहते थे।
पिछले 20 वर्ष से उक्त तीनों लोग यही पर रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौके पर मौजूद हैं। जिस कमरे में तीनों के शव मिले हैं उसमें फिलहाल किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर मौजूद है.
कुंआमऊ निवासी संत हीरादास का गांव के बाहर आश्रम है। करीब 20 वर्ष से वह पैतृक जमीन पर आश्रम बनाकर रहते थे। उनकी शिष्या मीरादास और बेटा नेकराम भी उनके साथ रहते थे। सोमवार सुबह गांव के कुछ लोग आश्रम पर पहुंचे तो तीनों की लाशें आश्रम के कमरे के अंदर खून से लथपथ मिलीं। खबर फैलते ही घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और कुछ देर बाद एसपी अमित कुमार पहुंच गए।
एसपी ने बताया कि तीनों लोगों की हत्या एक ही तरीके से की गई है। उन्होंने कहाकि हत्या के पीछे संपत्ति या जमीन का विवाद हो सकता है। अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। दावा किया कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को आगरा के नगला किशनलाल में पति-पत्नी और बेटे के जले हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई। गला घोंटकर हत्या के बाद तीनों के शवों को आग लगाई गई थी। तीनों के हाथ-पैर और मुंह टेप से चिपके हुए थे। मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई गई थी।