अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भयानक सड़क हादसा जो गया है। यहां संग्रामपुर चौराहे पर लोहिया नगर से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार युवक बुरी तरह से कुचल गया और ट्रक में फंस कर लगभग 25 मीटर तक घिसटता रहा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर खुद थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि अमेठी के भेटुआ गांव निवासी रंजीत कश्यप पूरे घीसा कनू गांव में राजपति के यहां बुधवार की रात में छत डाल रहा था। छत पड़ने के बाद वहीं रात में रुक गया था और सुबह अपने घर भेटुआ जाने के लिए अपनी बाइक से निकला। अभी वह घीसा कनू गांव से कुछ दूर आया ही था कि उसे याद आया कि वह अपनी मोबाइल राजपति के यहां ही भूल गया है। रास्ते से राजनीत फिर रंजीत के यहां वापस लौटा और मोबाइल लेकर अपने घर भेटुआ के चल पड़ा।
वही जब सुबह 8.30 बजे के लगभग बाइक से संग्रामपुर चौराहे पर पहुंचा ही था कि लोहिया नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से सामने से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार रंजीत के परखच्चे उड़ गए और ट्रक में फंस कर लगभग 25 मीटर तक घिसटता हुआ चला गया। दुर्घटना के बाद आगे जाकर ट्रक चालक ने ट्रक रोककर बगल में स्थित थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। मौके पर संग्रामपुर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर बाइक के कागजात व मृत युवक पास से मिले मोबाइल से उसकी पहचान की गई। परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई जारी है।