उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में छुट्टी को को लेकर हुए विवाद में सिपाही ने दरोगा पर फायर कर दिया इसके बाद खुद भी गोली मार ली। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल अवस्था में सिपाही और दरोगा को बरेली के अस्पताल में भेजा गया है। उझानी कोतवाली में सिपाही ललित और एसएसआई रामौतार तैनात हैं। सिपाही ललित ने एसएसआई से 10 दिन की छुट्टी मांगी थी। एसएसआई ने सिपाही को केवल चार दिन की छुट्टी की अनुमति दी थी, इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हो गया।
बताते हैं कि कोतवाल ओमकार सिंह से भी सिपाही ललित का छुट्टी को लेकर विवाद हुआ था। इस पर कोतवाल ने सिपाही को जमकर लताड़ लगाई थी। शुक्रवार को जब सिपाही एप्लिकेशन लेकर एसएसआई के पास पहुंचा तो उन्होंने केवल चार दिन की छुट्टी पर जाने की बात कही। इसको लेकर दोनों में पहले तू-तू मै-मै हुई। मामला बढ़ता देख सिपाही ने अपनी पिस्टल निकाली और एसएसआई पर फायर झोंक दिया। इसके बाद सिपाही ने खुद को गोली मार ली। गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। कोतवाली के अंदर सिपाही के गोली चलाने की घटना से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर डीएम भी मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को बरेली के मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है।