फर्जी दस्तावेजों पर अनामिका शुक्ला के नाम पर कई जगह नौकरी करने के मामले के बाद नींद से जागी सरकार, शिक्षकों के दस्तावेजों की शुरू हुई पड़ताल। इस पड़ताल में लगातार उजागर हो रहा है फर्जी दस्तावेजों पर शिक्षा विभाग में नौकरी के मामले
प्रतापगढ़ में अब तक कि पड़ताल में 20 शिक्षकों पर दर्ज हो चुका है मुकदमा। बीते महीनें में तीन शिक्षकों के फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही वेतन की रिकवरी का आदेश जारी हो चुका है। इसी के साथ जिले में 17 फर्जी शिक्षकों के नए मामले भी सामने आए है इन पर बीएसए अशोक सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।
बीएसए ने बताया कि फर्जी डिग्री लगाकर ये 17 लोग नौकरी कर रहे थे जिनका सत्यापन कराने पर दस्तावेज फर्जी पाए गए है। और जांच अगर जारी रही तो अभी तमाम फर्जी शिक्षकों का खुलासा होगा।
बड़ा सवाल ये है कि इस फर्जीवाड़े को लेकर विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ पर कब और क्या कार्यवाई होगी, या फिर इस सबके पीछे काम करने वाले कर्मचारियों को बचाने में कामयाब होंगे नौकरी दिलाने वाले माफिया। यह तो फिलहाल समय ही बताएगा की असल गुनहगारों पर कार्यवाई होगी या उन्हें बख्स दिया जाएगा।