Breaking News

UP Weather Forecast Live Updates

UP Weather Today: यूपी के इन जगहों में अगले 3 से 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है, यही कारण है कि कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में काफी अच्छी बारिश हो रही है। बीते बुधवार को भी प्रदेशभर में मानसून अत्यधिक सक्रिय रहा। यूपी के कई इलाकों में खूब बारिश हो रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग की ताजा अपडेट सामने आई है। जिसके अनुसार 24 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के कई स्थानों और पूर्वी यूपी के सभी इलाकों में बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

UP Weather: 19 और 20 अगस्त को यूपी के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, जानें पूरा अपडेट

गर्मी और उमस से लोगों को राहत

राज्यों में कई दिनों से बारिश की वजह से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को राज्य में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन तथा आकाशीय चमक होने की संभावना है, राज्य में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन तथा आकाशीय चमक होने की संभावना है, पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी एवं पूर्वी यूपी मे एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला आगामी 26 अगस्त तक जारी रहेगा, इसके बाद मानसून हल्का हो जाएगा। 27 से 29 अगस्त तक राज्य में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है।

Weather Alert: उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने इस राज्य में जारी किया येलो अलर्ट

अगर हम तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे में 2-4 डिग्री गिरावट हो सकती है। इसके बाद दो दिन तक कोई बदलाव नहीं, फिर धीरे-धीरे तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

यहां हो सकती हैं भारी बारिश

राज्य में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर , आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *