दुनिया भर में नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे है.इसी आन्दोलन को नियंत्रित करने के लिए आंदोलनकारी किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे.आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ एक बैठक निर्धारित की है. वहीं दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने हिन्दुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणीयां कर रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता ने की हिंदुओं टिप्पणी-
किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. योगराज सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान भाषण में हिंदुओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तार की मांग की जाने लगी है. उनके भाषण का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
सोशल मीडिया में योगराज सिंह का भाषण हुआ वायरल-
सोशल मीडिया में योगराज सिंह का जो भाषण वायरल हो रहा है, उसमें वो पंजाबी में भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाषण के दौरान वह हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि, ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की. इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है.
योगराज पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर विवाद में घिरें-
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने योगराज के बयान को निंदा करते हुए इसे भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया है. बता दें कि योगराज पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर विवाद में घिर चुके हैं. कुछ वक्त पहले योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. उन्होंन धोनी पर तब अपना गुस्सा निकाला था जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी थी.