Breaking News

क्या सुपारीबाज पुलिस कप्तान को जेल भेजेंगे योगी

महोबा के इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद योगी सरकार की भ्रष्टाचारी टीम पर सियासी हमला तेज हो गया है। सुपारीबाज मणिलाल पाटीदार को जेल भेजने की मांग हो रही है लेकिन उसके उलट मृतक इंद्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जाने वाले नेताओं को पुलिस जेल भेज रही है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इंद्रकांत त्रिपाठी के परिवार से मिलने जा रहा था। जिसे रास्ते में रोक लिया गया। जिसको लेकर अखिलेश ने कहा था कि महोबा के ‘इंद्रकांत त्रिपाठी सरकारी हत्याकांड’ में दिखावटी सस्पेंशन की लीपापोती न करके सरकार गिरफ़्तारी करे।

मृतक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने के लिए महोबा जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मोना को पुलिस ने घाटमपुर में गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि अधिकारी भ्रष्टाचार की पोल खोलने वालों की सुपारी दे रहे हैं।

बता दें कि इंद्रकांत त्रिपाठी का क्रशर है और वे माइनिंग के लिए विस्फोटक सप्लाई करते थे। 5 सितंबर को इद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो वायरल कर आरोप लगाया था कि एसपी मणिलाल पाटीदार के दबाव में उन्हें 6 लाख रुपये महीना घूस देते हैं लेकिन, लॉकडाउन में धंधा मंदा हो जाने की वजह से जब उन्होंने आगे से घूस देने में असमर्थता ज़ाहिर की तो एसपी ने उनसे कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हें गोली मरवा देंगे। हमारे पास इतनी बड़ी फ़ोर्स है कि कोई तुम्हें कहीं भी गोली मार देगा। इसके बाद 8 सितंबर को उन्हें गोली मार दी गई। मामले में 9 सितंबर को आईपीएस मणिलाल पाटीदार को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ हत्या की कोशिश की एफआईआर दर्ज की गई।