सुरक्षा आपकी,संकल्प हमारा स्लोगन यूपी पुलिस का है लेकिन रामपुर जिले की एक वारदात ने यूपी पुलिस के इस स्लोगन पर सवाल खड़ा कर दिया है। सुरक्षा की बात छोड़िए एक नौजवान पर पुलिस खौफ इस कदर चढ़ा कि वो अपनी जान पर खेल गया और उसने नदी में छलांग लगा दी। नौजवान अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है वही पुलिस की ख़ौफ़नाक करतूत को लेकर पब्लिक का गुस्सा सड़क पर है।
पुलिस के डर से नदी में कूदने वाले इस शख्स का नाम है हरवंश जो कि रामपुर जिले के मिलक खानम थाना इलाके के कुंवरपुर गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि हरवंश बाजार से सामान खरीदकर अपने घर वापस जा रहा था। तभी पुलिस ने उसका पीछा करना शुरु कर दिया। यह देख कर हरवंश सिंह घबरा गया और पुलिस से बचने के लिए उसने पीलाखार नदी में छलांग लगा दी। तैर न पाने के कारण वह डूबने लगा, यह सब पुलिस की आँखों के सामने हो रहा था लेकिन पुलिस ने वर्दी ही नहीं बल्कि मनवता को भी शर्मसार करते हुए हरवंश सिंह को उसके हाल पर छोड़ दिया और चलता बनी।
पर कहते हैं ना जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोइ…. राहगीरों की नजर डूबते हुए हरवंश सिंह पड़ी तो उन्होंने उसे नदी से बाहर निकाला। हरवंश की हालत खराब है उसे उत्तराखंड के गदरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले पर पुलिस ने जहां पूरी तरहनसे चुप्पी साध रखी है वही पब्लिक मुखर है पुलिस पर जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप लग रहे है। इस मुद्दे पर एसओ पुष्पेंदर सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नही आया है। अगर आता है तो कार्रवाई की जाएगी।