सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को जांच सीबीआई को सौंप दी है। कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की उस याचिका को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत की जांच को पटना से मुंबई स्थानांनतरित करने का आग्रह किया था। जानकारी है कि फैसले से पहले ही जांच एजेंसी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। अब हत्या के एंगल से भी जांच की जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच कराने की अनुमति दे दी थी। इसे लेकर एसआईटी का गठन भी कर लिया गया था। बताया जा रहा है कि सीबीआई की एसआईटी टीम गुरुवार यानी कल मुंबई पहुंचेगी। एसआईटी टीम में दो एसपी और जांच अधिकारी होंगे।सुशांत केस में गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर नेतृत्व कर रहे हैं। गुजरात कैडर की महिला आईपीएस गगनदीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं। जांच अधिकारी के तौर पर अनिल यादव हैं।
क्या होगा आगे?
- सीबीआई सबसे पहले मुंबई और बिहार पुलिस से दस्तावेज लेगी।
- मुंबई पुलिस ने अब तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, सीबीआई उनकी रिपोर्ट लेगी। इसके अलावा मुंबई पुलिस की केस डायरी, पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट की कॉपी लेगी।
- मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों से भी बातचीत होगी। साथ ही सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान भी दर्ज हो सकता है।
- रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ होगी। सीबीआई ने छह अगस्त को इन छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
घटना का रिक्रिएशन
- सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट पर भी जाएगी। हालांकि सुशांत के निधन के बाद फ्लैट खाली कर दिया गया है। सीबीआई की टीम क्राइम सीन देखेगी और उसे रिक्रिएट करेगी।
- सुशांत के निधन के वक्त जिन लोगों ने उन्हें सबसे पहले देखा था सीबीआई उनका भी बयान दर्ज कर सकती है।
- सभी अहम लोगों से पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा कि किसी को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं।