बस्ती (Basti) में थाने गए पिता की अचानक तबीयत खराब होने से इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. बता दें कि दो दिन पहले बाप-बेटे में जायदाद के लिए कहासुनी हुई थी. मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का है. परशुराम निषाद का बेटे से जमीन का विवाद चल रहा था.
दो दिन पहले हुई कहासुनी के बाद गुरुवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे. परशुराम निषाद की तबीयत अचानक बिगड़ने पर थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने परशुराम निषाद को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
थाने में अचानक पिता की बिगड़ी तबीयत
पिता की मौत का कारण हाई ब्लड प्रेशर बताया जा रहा है. एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मृतक का बेटे से धान की रोपाई के लिए विवाद हुआ था. गुरुवार को परशुराम निषाद परिवार के साथ थाने पहुंचे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पुलिस ने पिता को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया.
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
डॉक्टरों ने पिता की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. परशुराम निषाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक परशुराम निषाद का बेटे से जमीन का विवाद चल रहा था. विवाद की वजह से पिता परेशान रहने लगे थे. बताया जाता है कि बेटा पिता को काफी प्रताड़ित करता था. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. परशुराम निषाद की मौत से परिवार में मातम पसरा है.