सुल्तानपुर। लंभुआ प्रधान लाल जी यादव के खिलाफ सत्ता पक्ष ने भी आरपार की लड़ाई तेज़ कर दी है । उठा पटक के बीच भाजपा विधायक देव मणि द्विवेदी के भाई चिंतामणि द्विवेदी की देख रेख में 15 सदस्यों में से 9 ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया । आरोप है कि लंभुआ त्रिस्तरीय पंचायत समिति अध्यक्ष एवं सचिव मनमानी करके सरकारी योजनाओ का बंटाधार कर रहे है। सदस्यों ने कहा लंभुआ में व्याप्त वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर सदस्यों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। सामूहिक इस्तीफे से लंभुआ ग्राम पंचायत में हड़कंप मचा है। चिंतामणि द्विवेदी और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद चौरसिया, लक्ष्मण गांधी की मौजूदगी में इस्तीफा सौंपा गया । आपको बता दे कि लंभुआ को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है पिछले प्रधानी चुनाव में पूनम अग्रहरि प्रधान चुनी गई थी लेकिन घोटाले में लिप्त मिलने पर पूनम को हटा दिया गया था और त्रिस्तरीय कमेटी बनायी गयी है जिसके अध्यक्ष लाल जी यादव है 9 सदस्यों के इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि त्रिस्तरीय कमेटी औचित्यहीन हो जाएंगी आने वाले समय में नगर पंचायत का चुनाव हो जायेगा।