Breaking News

हापुड़: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

रिपोर्ट- मनीष कुमार

हापुड़. थाना बाबूगढ़ व एसओजी प्रथम टीम ने मंगलवार सुबह गांव सरावनी-बागड़पुर मार्ग के पास जंगल में मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश से लूटी हुई बाइक व एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि जनपद वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार सुबह थाना बाबूगढ़ प्रभारी सोमवीर सिंह व एसओजी प्रथम टीम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीमों के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि 25 हजार का इनामी बदमाश गांव सरावनी-बागड़पुर मार्ग स्थित जंगल में मौजूद है। बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

https://nttvbharat.com/crime/up-sentenced-to-life-imprisonment-to-two-convicts-including-raja-bhaiya-in-6-year-old-murder-case/?fbclid=IwA

इसपर पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार होने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश जनपद मेरठ के थाना मुंड़ाली क्षेत्र के गांव जिसौरा निवासी वसी मोहम्मद उर्फ हीरो है। बदमाश लूट की मामले में थाना बाबूगढ़ व थाना देहात वांछित है। बदमाश की गिरफ्तारी न पर एसपी संजीव सुमन ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। बदमाश के खिलाफ विभिन्न जनपदों के थानों में करीब 25 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।