मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 11 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा बेवर थाना क्षेत्र के नगला ताल के पास जीटी रोड पर दोपहर करीब 1:15 बजे हुआ।
परिवार स्विफ्ट डिजायर कार से आगरा से छिबरामऊ लौट रहा था। बताया जा रहा है कि नगला ताल के पास सड़क पर बारिश का पानी जमा था, जिससे दृश्यता कम हो गई। कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलटते हुए दूसरी लेन में चली गई। तभी नवीगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल आराध्या को इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
हादसे में मृतकों की पहचान दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9), आर्या (4) और बहन सुजाता (50) के रूप में हुई है। यह सभी लोग किशनी थाना क्षेत्र के हीरापुर कैथोलि गांव के रहने वाले थे और आगरा में भतीजी काव्या चौहान का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे।