उत्तर प्रदेश के जिले में कोरोना महामारी का हमला जारी है। वहीं प्रतापगढ़ जिले के एसपी भी एंटीजन टेस्ट में कोरोना पाजिटिव आ गए। इस तरह लेखपाल, बैंक कर्मी और सिपाही समेत 65 नए संक्रमित लोग मिले।
सबसे चौंकाने वाला मामला तब आया जब एंटीजन टेस्ट में एसपी अनुराग आर्य कोरोना पॉजिटिव आ गए। सीएमओ डा. ए.के श्रीवास्तव के मुताबिक एसपी अनुराग जैसे ही गुरुवार को टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाए गए, उन्हें तत्काल उनके बंगले में आइसोलेट होने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सभी जरूरी एहतियात बरतने के लिए भी कहा गया है। वहीं एसपी गुरुवार को किसी से नहीं मिले। अब तक पुलिस विभाग में कई एसओ और सिपाही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
पुलिस विभाग के अधिकारियों में इसे लेकर चिता बढ़ गई है। वहीं सीएचसी कुंडा में जांच में सात नए मरीज मिले। बाघराय में तीन व जेठवारा थाने का एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कुंडा में महावीर का पुरवा के चार, पूरे शाक करम अली एक, कोतवाली कुंडा एक, टेकी पट्टी बिहार के एक, बाघराय के नहरहन का पुरवा एक, जेठवारा के एक, हरबसपुर गांव के एक, वहीं जेठवारा थाने का एक सिपाही है। सिपाही को पुलिस लाइन मे बने कोविड सेंटर पर भेजा गया है। ग्रामीण बैंक अठेहा के दो कर्मचारियों व एक अन्य युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक उपाध्यायपुर का है। शहर में भी दर्जन भर लोग संक्रमण के शिकार हो गए हैं। लालगंज में सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक तहसील में तैनात कानूनगो भी हैं।