बालों की देखभाल के लिए तेल, शैम्पू और कंडिशनर के साथ हेयर सीरम का भी खास रोल होता है। खासतौर पर अगर आप बालों पर ड्रायर, स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हेयर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे डैमेज हुए बाल फिर से स्ट्रॉन्ग और शाइनी बनते हैं। मार्केट के हेयर सीरम की बजाय आप घर पर ही हेयर सीरम बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है और नेचुरल होने की वजह से आपके बालों पर भी इसका साइड इफेक्ट नहीं पड़ता। बालों के सुलझे होने के कारण हेयर फॉल में भी बहुत कमी आती है।
- सामग्री :
- कांच की बोतल
- अंगूर का तेल
- आर्गन ऑयल
- एवोकैडो का तेल
- जोजोबा का तेल
सीरम बनाने की विधि
सीरम बनाने के लिए कांच की बोतल लें। इसमें 2 चम्मच अंगर का तेल, 1 चम्मच आर्गन ऑयल, 1 चम्मच एवोकाडो ऑयल और 1 चम्मच जोजोबा ऑयल डालें। अब बोतल का ढक्कन बंद कर दें और बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं। इसे अब ठंडी जगह पर रख दें। जब भी बालों में इसे लगाना हो तो पहले बोतल को जरूर हिला लें। बालों की लंबाई के अनुसार हेयर सीरम लें और उसे बालों पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें : जानें क्या है भाजपा का मिशन बंगाल, जिससे खत्म होगी ममता की सियासत
हेयर सीरम कैसे लगाएं
बालों को शैम्पू और कंडिशनर से धोने के बाद जब बाल थोड़े सूख जाएं और हल्के से गीले हो, तो हेयर सीरम की 4-5 ड्रॉप्स फिंगर टिप्स पर लेकर बालों की लंबाई में लगा दें। स्कैप पर हेयर सीरम न लगाएं। हेयर सीर, लगाने के बाद बालों पर कंघी करें, आपके बाल सुलझ जाएंगे।