आप लोगों ने बचपन में चूहों को फिल्मों और कार्टून्स बहुत बार लड़ते देखा होगा और फिर हँसे भी होंगे. आपने टॉम एंड जेरी की लड़ाई को देखा ही होगा. जिसकी लड़ाई को देखकर हँसते हँसते जमीन पर लौटे भी होंगे, ठीक उसी तरह की लड़ाई लड़ रहे दो चूहे के बारे में बताने जा रहे है.
जिस तरह भारत में WWE काफी पसंद की जाती है. भारतीय फैन्स ने बचपन में भाईयों और दोस्तों के साथ घर पर ही प्रोफेश्नल अंदाज में कुश्ती की होगी. लेकिन इस बार दो चूहों ने इस अंदाज में फाइट की है जो आपके होश उड़ा देगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : करवा चौथ की तरह मनता है अहोई अष्टमी का त्योहार, जाने कैसे और किसकी पूजा अर्चना की जाती है ?
आकप बता दें कि, एक किराने की दुकान पर दो चूहे एक-दूसरे से भिड़ गए और एक दूसरे को उछल-उछलकर लातें मारने लगे. जिसका वीडियो इंटरनेट पर पर काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, दुकान के ऊपरी शेल्फ में दोनों की लड़ाई हो रही है. उनके आस-पास सामान रखा हुआ है और दोनों खाली जगह में लड़ाई कर रहे हैं. बैकग्राउंड में पीछे से डब्लूडब्लूई की कमेंट्री का साउंड बज रहा है.
इस चूहों की लड़ाई का वीडियो आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नेक-टू-नेक चल रहा है.’
अवनीष ने इस वीडियो को 6 नवंबर आज की सुबह शेयर किया गया था, जिसके अब तक 25 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 250 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह फाइट काफी पसंद आ रही है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं..