Breaking News

Whatsapp पर भी कर सकेंगे अब शॉपिंग, कंपनी ने जोड़ा ‘शॉपिंग बटन’

व्हॉट्सएप यूजर अब ऐप पर चैटिंग के साथ शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। जी हां, कंपनी ने अपने सभी यूजर को ‘शॉपिंग बटन’ की सौगात उपलब्ध कराई है, जिसकी मदद से वे जान सकेंगे कि कौन-सी कंपनी किन उत्पादों की बिक्री की पेशकश कर रही है।

इसे भी पढ़ें : जानें क्या इस्तेमाल है रैपिड टेस्ट का, जिसपर लगायी पी एम ने पाबंदी

संबंधित उत्पाद पसंद आने पर वे चैट के माध्यम से उसे खरीदने में दिलचस्पी भी दिखा सकेंगे। व्हॉट्सएप को उम्मीद है कि ‘शॉपिंग बटन’ साइट पर व्यापार करने वाले लोगों को अपने उत्पादों की ओर से ध्यान आकर्षित करने की सुविधा देगा। इससे उनके उत्पादों की बिक्री भी बढ़ेगी।

शॉपिंग बटन’ का विकल्प ‘बिजनेस अकाउंट’ का इस्तेमाल करने वाले लोगों के प्रोफाइल के बगल में दिखेगा। इस पर टैप करके पर संबंधित यूजर की ओर से बेचे जाने वाले सामान का कैटलॉग खुल जाएगा। यूजर कैटलॉग में से पसंदीदा सामान चुनकर चैटिंग के जरिये उसे खरीद सकेगा।