Breaking News

कोरोना संकट के बीच उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुई छठ पूजा

छठ पूजा 2020: देशभर में कोरोना महामारी के चलते उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा शनिवार को समाप्त हो गई. बिहार के पटना, झारखंड के रांची तथा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ समेत अन्य जगहों पर नदी के घाटों पर चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालओं ने सूर्य की पूजा करके व्रत का पारण किया. आपको बता दें बिहार की राजधानी पटना में लोगों ने पटना कॉलेज घाट पर ‘ऊषा अर्घ्य’ दिया. इस दौरान, कहीं कहीं कोरोनावायरस प्रोटोकॉल के नियमों का उलंघन भी किया गया.

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: मौजूदा ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों की जब्त होगी जमानत राशि..

उषा अर्घ्य का शुभ मुहूर्त…

आज छठ पूजा के चौथे दिन सूर्योदय अर्घ्य तथा पारण 21 नवंबर को होगा.
व्रती सुबह 06:49 बजे सूर्य देव को अर्घ्य देंगे तथा सूर्योस्त शाम को 05:25 बजे होगा.


उषा अर्घ्य की विधि…
सूर्योदय से पहले बांस की टोकरी में ठेकुआ, चावल के लड्डू और कुछ फल लिए जाते हैं सजा लें. सूप में भी फल और पूजा का सामान सजाया जाता है. लोटे में जल एवं दूध भरकर इसी से सूर्यदेव को ऊषा अर्घ्य दिया जाता है. इसके साथ ही सूप की सामग्री के साथ भक्त छठी मैया की भी पूजा अर्चना करते हैं.


यह भी पढ़ें: अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक, डीएम ने इसलिए उठाया ये कदम

कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी में गंगा नदी के किनारे पूजा कर रहे श्रद्धालुओं के बीच देखने को मिला. हालांकि, इस दौरान कई लोगों ने घर में रहना बेहतर समझा और अस्थायी तौर पर बनाए गए घाटों से उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. कोरोनावायरस को रोकने के लिए लागू प्रतिबंधों के बीच दिल्ली, मुंबई समेत अन्य बड़े शहरों में भी लोगों ने छठ पूजा संपन्न की.