फ्लिपकार्ट पर कल (26 नवंबर) से ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो रही है. सेल 30 नवंबर तक चलेगी. सेल में रियलमी, सैमसंग, पोको, मोटोरोला के प्रीमियम से लेकर बजट फोन पर भी अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस सेल में रियलमी नार्ज़ो 20, सैमसंग गैलेक्सी F41,रियलमी 7, पोको M2 Pro जैसे पॉपुलर फोन पर बेस्ट डील्स दी जा रही है. आइए जानते हैं किन फोन पर कितने का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Redmi 9i को 9,999 रुपये के बजाए 8,299 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं रियलमी 7i को 13,999 रुपये के बजाए 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में Realme Narzo 20 के ऑफर की बात करें तो इसे 12,999 रुपये में नहीं बल्कि 10,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
प्रिया प्रकाश की सिंगिंग VIDEO ने फिर मचाई धूम, सुरों से किया लोगों को घायल
दूसरी तरफ रेंज में पोको M2 को 12,999 रुपये के बजाए सिर्फ 9,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. 5000mAh बैटरी वाले Poco M2 Pro को 16,999 रुपये में नहीं बल्कि 12,999 रुपये में पेश किया जा रहा है.
Samsung फोन पर भी ऑफर
अब बात करें Samsung के लेटेस्ट फोन Galaxy F41 की तो इस 64 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को 19,999 रपये में नहीं बल्कि 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. Black Friday सेल में वीवो V20 पर काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक 27,990 के बजाए 24,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,500 रुपये की छूट भी पा सकते हैं.
Poco M3 को ग्राहक 10,999 रुपये के बजाए 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं रियलमी 7 Pro को 20,999 रुपये में नहीं बल्कि 19,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. ग्राहक Moto g9 को 14,999 रुपये के बजाए 9,999 रुपये में घर ला सकते हैं. इस फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं.