दुनिया ऐसे बहुत से लोग है जो फिटिंग के जूते नहीं पहनते हैं, जिनके पैरों में पसीना ज्यादा आता है या वो लोग जो दिन में ज्यादातर समय खड़े रहते हैं ऐसे लोगों में फुट कॉर्न यानी गोखरू की समस्या हो जाती है. फुट कॉर्न की समस्या में पैर त्वचा की परत मोटी हो जाती है. यह समस्या खासकर पैरों के तलवे में होती है क्योंकि सबसे ज्यादा तलवों में ही घर्षण, रगड़ और दबाव पड़ता है. यह दिखने में अक्सर छोटे, परतदार गोल आकार के होते हैं, जो पैरों की अंगुलियों के ऊपर या तलवे पर होते हैं. हालांकि ये कहीं भी विकसित हो सकते है. फुट कॉर्न पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा होता है. ये आमतौर पर दुबले-पतले लोगों के पैरों में होता है क्योंकि उनकी त्वचा में चर्बी कम होती है.
Weather Depression: सर्दियों में रहें सावधान, जानें क्या है सीजनल एफेक्टिव डिसऑर्डर’
डायबिटीज पीड़ितों को ज्यादा खतरा-
1-मिली जानकारी के अनुसार यदि कॉर्न में ज्यादा सूजन और दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. ऐसे लोगों को भी दिखाना जरूरी है जिनके कॉर्न से खून या मवाद निकल रहा हो या जो लोग डायबिटीज व हृदय संबंधी रोग से पीड़ित हैं, क्योंकि इस स्थिति में संक्रमण होने का जोखिम ज्यादा होता है.
2-डॉक्टर केमिकल उत्पादों से बेजान त्वचा, कॉर्न और त्वचा की मोटाई को खत्म करने की कोशिश करते हैं. हालांकि यह उपचार सभी लोगों पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इसके अलावा वे स्केलपेल ब्लेड की मदद से भी त्वचा की अतिरिक्त मोटाई को निकाल सकते हैं.
घरेलू उपाए को अपनाए-
1-फुट कॉर्न खतरनाक नहीं होता है लेकिन ये समस्या काफी परेशान कर सकती है. कॉर्न के दर्द और उससे छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. अरंडी के तेल को कॉर्न पर धीरे-धीरे लगाएं. दिन भर में कम से कम तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं. यह तेल कॉर्न को मुलायम करने में मदद कर सकती है और धीरे-धीरे कॉर्न की समस्या से निजात मिल सकता है.
2-सेब का सिरका भी इसके इलाज में काम आता है. यह मृत कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करता है और कॉर्न को मुलायम बनाता है. यह प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल होता है.
3-गर्म पानी में पैरों को डुबोकर रखें और कुछ मिनट बाद कॉर्न वाले हिस्से पर रूई से सेब के सिरके को लगाएं. रूई को धीरे से कॉर्न पर पांच मिनट दबाकर रखें. सिरके को सूखने दें और फिर कॉर्न पर ‘टी ट्री ऑयल’ लगाएं.
4-हल्दी का इस्तेमाल करें, इसमें एंटीमाइक्रोबियल और ठीक करने के गुण होते हैं जो कॉर्न को दूर कर सकते हैं और त्वचा को मुलायम बनाते हैं. हल्दी और शहद का मोटा पेस्ट बना कर इसे कॉर्न पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें. इससे कॉर्न की समस्या दो या तीन बार में गायब हो सकती है.
ऐसे करें रोकथाम-
फुट कॉर्न की रोकथाम आसानी से की जा सकती है. सबसे जरूरी है सही नाप के जूते पहनना क्योंकि गलत नाप का जूता फुट कॉर्न की वजह बनता है. ऊंची एड़ियों और नुकीले नोक वाले जूतों को पहनने से बचें. पैरों की अंगुलियों के नाखून यदि बड़े हैं तो यह जूतों के सिरे से मिल जाते हैं, इससे अंगुलियों पर दबाव पड़ता है और समय के साथ कॉर्न की समस्या ट्रिगर होती है. इसलिए नाखूनों को काटना बहुत जरूरी है.