Breaking News

आंदोलनकारी किसानों के साथ दोपहर 2 बजे की बैठक निर्धारित , शामिल होगें- पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री

केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने बीते शुक्रवार को ऐलान किया कि, आठ दिसम्बर को ‘भारत बंद’चेतावनी दी है. यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे. आपको बता दें कि, ये किसानों के प्रदर्शन अब विश्व स्तर पर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. किसानों को समर्थन देने के लिए कनाडा में भारत के उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. आंदोलनकारी किसानों के साथ पांचवें दौर की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे.आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ एक बैठक निर्धारित है.

किसानों के आंदोलन से दिल्ली के हुए रास्ते बंद, भारत बंद आह्वान के बीच कनाडा में प्रदर्शन

सरकार के साथ आज होने वाली पांचवें दौर की बैठक में पीएम मोदी भी शामिल-

सरकार के साथ आज होने वाली पांचवें दौर की बातचीत से पहले किसानों ने अपना रूख और सख्त कर लिया है. सूत्रों ने अनुसार सरकार ने गतिरोध खत्म करने के लिए उन प्रावधानों का संभावित हल तैयार कर लिया है जिन पर किसानों को ऐतराज है. आंदोलनकारी किसानों ने भावी कदम तय करने के लिए किसानों के साथ में ये पांचवें दौर की बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे.

आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ एक बैठक निर्धारित-

आज दोपहर 2 बजे किसानों के साथ एक बैठक निर्धारित है. मुझे बहुत उम्मीद है कि किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने की घोषणा करनी चाहिए और लिखित में देना होगा कि एमएसपी जारी रहेगा. अगर आज की वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता है, तो राजस्थान के किसान दिल्ली में NH-8 पर मार्च करेंगे और जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली पुलिस ने बताया कि झटीकारा सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) केवल दोपहिया यातायात के लिए खुली ह हरियाणा के लिए धनसा, दौराला, कपासेरा, राजोखरी NH-8, बिजवासन / बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेरा की सीमाएं खुली हैं. पटना में किसानों के समर्थन में आरजेडी प्रदर्शन करेगी. आपको बता दें कि, पटना की पार्टी ‘किसान विरोधी कानून’ को रद्द करने की मांग करेगी. आपकी जानकारी के किये बता दें कि, अब से कुछ ही देर बाद, ठीक 10 बजे से राजद का किसान विरोधी काले कृषि कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन प्रारंभ हो रहा है वहीं दूसरी ओर अपनी उपस्थिति से परिश्रमी कृषक भाइयों से आश्वस्त कर रहे है कि, देश का हर आम नागरिक हर कृषक विरोधी अन्याय ,अत्याचार और तिरस्कार के विरुद्ध उनके साथ खड़ा है.