Breaking News

असली – नकली तस्वीर को लेकर अखिलेश और योगी में छिड़ी जंग, कटाक्ष करते नजर आए दोनों नेता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टियों को जीत दिलाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच दोनों नेताओं ने अपनी जनसभाओं में आने वाली भीड़ की तस्वीर शेयर कर एक दूसरे पर कटाक्ष किया है। अखिलेश और योगी के द्वारा किए गए पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सपा प्रमुख ने अपनी कन्नौज जनसभा की पांच तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कन्नौज में सपा के पक्ष में उमड़ा जन समर्थन का महासागर। अपनी रैलियों में नकली पीर की फोटो लगाने वाले भाजपाई देख लें… यूपी में बदलाव की तूफानी – सुनामी है। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी हमीरपुर रैली की कई तस्वीरें शेयर की।

जिसमें उन्होंने लिखा – जनपद हमीरपुर के इस राष्ट्रवादी जनसैलाब में तमंचावादियों और परिवारवादियों के मंसूबे बह गए। यहां की जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हर बूथ पर कमल का फूल खिलेगा। इन दोनों नेताओं के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट करने में पीछे नहीं हैं।

कुछ लोग अखिलेश के समर्थन में लिख रहे हैं तो वही कुछ लोग यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि अखिलेश जी देखते जाइए। आएंगे तो योगी ही।

अरबाज खान नाम के एक यूजर ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा कि 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने ऊपर लगे सभी क्रिमिनल केस को वापस लेकर अपने आप को दूध का धुला समझ रहे हैं। ममता यादव नाम की एक यूजर लिखती है कि कहीं योगी द्वारा शेयर की गई…यह तस्वीरें एडिटेड तो नहीं हैं। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने योगी की तस्वीर पर कमेंट किया कि इस बार अच्छे से एडिट किए हैं। इसको परमानेंट रख लीजिएगा।