बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बॉयोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ की तैयारी शुरू कर दी है। अनुष्का शर्मा ने नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के किरदार में ढलने के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। तस्वीरों में अनुष्का शर्मा चश्मा लगाए हाथ में लाल एसजी की गेंद के साथ नेट प्रैक्टिस करती हुई दिख रही हैं। पोस्ट के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, ‘ग्रिप बाय ग्रिप (Grip by grip).’ उन्होंने अपनी पोस्ट को #prep, #ChakdaXpress, @netflix_in @jhulangoswami @officialcsfilms @prositroy @kans26 पर टैग भी किया है। झूलन ने कमेंट में लिखा, ‘बहुत अच्छा।
‘चकदा एक्सप्रेस’ झूलन गोस्वामी के जीवन में आए संघर्षों और कामयाबी के सफर से प्रेरित है। अनुष्का ने कुछ समय पहले ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी।
उस पोस्ट में अनुष्का शर्मा ने लिखा था, ‘एक समय था जब झूलन ने क्रिकेटर बनने का फैसला लिया और देश का नाम वैश्विक मंच पर रोशन किया, जबकि एक महिला के लिए खेल के मैदान में उतरना ही बहुत मुश्किल है।’अनुष्का ने आगे लिखा था, ‘यह फिल्म झूलन गोस्वामी की जिंदगी को आकार देने वाली कुछ घटनाओं को बताती है, साथ ही महिला क्रिकेट को भी।’ ‘चकदा एक्सप्रेस’ का निर्देशन सुशांत दास ने किया है। इसे ओटोटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।बता दें कि झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे सफल महिला गेंदबाजों में से एक हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। झूलन ने 2002 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।