उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का परिणाम 8 अप्रैल को घोषित होगा। उम्मीदवार updeled.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। शासन की मंजूरी प्राप्त होने के पश्चात् परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परिणाम जारी करने की तैयारी आरम्भ कर दी है। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित उत्तरकुंजी कल बृहस्पतिवार को और शुक्रवार को नतीजे घोषित होंगे। लगभग 18 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से UPTET परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
UPTET Result 2021: परिणाम ऐसे करें चेक:-
– ऑफिशियल पोर्टल updeled.gov.in या पर जाएं।
– यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
– अपना रोल नंबर सहित सभी डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
22 दिसंबर के शासनादेश के मुताबिक, 23 फरवरी को संशोधित उत्तरकुंजी तथा 25 फरवरी को नतीजे घोषित होना था। किन्तु विधानसभा चुनाव की वजह से नतीजे जारी नहीं हो सके थे। चुनाव के पश्चात् शपथ ग्रहण तथा मंत्रिमंडल गठन में वक़्त लग गया। अनु सचिव शासन धर्मेन्द्र मिश्र ने बुधवार के अपने पत्र में UPTET की संशोधित उत्तरकुंजी बृहस्पतिवार को नतीजे शुक्रवार को जारी करने की अनुमति सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को दे दी है।