Breaking News

MP में गाड़ी टकराने के विवाद में नशे में धुत्त इस शख्स ने की पुलिसवाले की पिटाई

मध्य प्रदेश के इंदौर में गाड़ी टकराने के विवाद में एक नशे में धुत्त शख्स ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। हालत इतनी खराब हो गई कि पुलिसकर्मी को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र के व्यंकटेश नगर में पुलिसकर्मी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये पूरा विवाद आपस मे गाड़ी टकराने की वजह से शुरू हुआ था। गांधी नगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी जयप्रकाश शुक्रवार दोपहर को एरोड्रम इलाके से गुजर रहा था। तभी पुलिसकर्मी की भिड़ंत एक युवक से हो गयी। दोनों के बीच शुरुआत में तो जमकर कहासुनी हुई। लेकिन फिर नशे में धुत्त युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। युवक ने पुलिसकर्मी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी को किसी तरह से अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
जानकारी के मुताबिक, आरक्षक के पद पर पदस्थ जय प्रकाश जायसवाल अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने परिजनों को लेने रेलवे स्टेशन जा रहा था। रास्ते में व्यंकटेश नगर में रहने वाला दिलीप प्रजापत अपनी पत्नी के साथ जा रहा था। तभी आरक्षक जय प्रकाश और दिलीप प्रजापति की गाड़ी आपस मे टकरा गई, जिसपर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि अरोपी दिलीप ने पुलिस जवान जय प्रकाश की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना में आरक्षक के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी दिलीप पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।