iQOO Neo 6 China Launch Check Specs Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने 13 अप्रैल को अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. दमदार डिस्प्ले और जबरदस्त कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन में आपको और भी कई सारे कमाल के फीचर्स मिलेंगे. आइए इस स्मार्टफोन की कीमत, इसके फीचर्स और इसकी उपलब्धता के बारे में डिटेल में जानते हैं..
iQOO Neo 6 Price
iQOO Neo 6 के बेस मॉडल में आपको 8GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और इसकी कीमत 2,799 युआन (करीब 33,500 रुपये) है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB ROM के वेरिएंट में आएगा जिसकी कीमत 2,999 युआन (35,900 रुपये के आस-पास) होगी और इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को 3,299 युआन (लगभग 39,400 रुपये) में खरीद सकेंगे.
iQOO Neo 6Display
एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले iQOO Neo 6 में आपको 6.62-इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 1.080 x 2,400 पिक्सल का रेसोल्यूशन, 20:9 का ऐस्पेक्ट रेशियो और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में आपको 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा.
iQOO Neo 6Battery
इस स्मार्टफोन में आपको कमाल की बैटरी लाइफ भी मिल रही है. iQOO Neo 6 4,700mAh की दमदार बैटरी से लैस है जो 80W के फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. चार्जिंग के लिए इसमें आपको एक यूएसबी टाइप-सेए चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा.
iQOO Neo 6Features
कैमरे की बात करें तो iQOO के इस डुअल सिम स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिलता है. इस कैमरा मॉड्यूल में आपको 64MP का Samsung ISOCELL Plus GW1P प्राइमेरी सेन्सर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2MP का मोनोक्रोम लेंस मिलेगा. सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए iQOO Neo 6 16MP का सेल्फी कैमरे के साथ आएगा. 5G सेवाओं वाले इस स्मार्टफोन में आपको ब्लूटूथ v5.2 और वाईफाई 6 का सपोर्ट, ऐम्बिएंट लाइट सेन्सर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेन्सर मिलेगा. ये फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ आता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iQOO Neo 6 को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया गया है और इस बारे में कोई सूचना सामने नहीं आई है कि इस स्मार्टफोन को भारत और अन्य देशों में कब तक और किस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.