Breaking News

अमेठी: विभिन्न मांगों को लेकर पत्रकार एकता संघ ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट- अभिषेक ओझा

अमेठी : नक़ल माफिओं के कुकृत्य का पर्दाफास व पेपर लीक का खुलासा करने वाले बलिया जनपद के तीन पत्रकारों को जेल भेजने के सम्बन्ध में पत्रकार एकता संघ उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को जिला अधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र को एक ज्ञापन देकर बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाए लगातार बढ़ रही हैं। संघ के प्रदेश महामंत्री कुल भूषण शुक्ल ने बताया कि अभी हाल में ही बलिया जनपद एवं उसके आसपास के अन्य जनपदों में सुनियोजित एवं बड़े पैमाने पर नकल कराये जाने के मामले प्रकाश में आए। स्थानीय अमर उजाला व राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक के लिए काम करने वाले पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता को अंग्रेजी के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बलिया जिला प्रशासन नकल माफियाओ पर सीधी कार्रवाई करने के बजाय कलम के सिपाहियों का मुहँ बंद करने और हांथ बांधने की नाकाम कोशिश के साथ पत्रकारिता का गला घोटने का काम किया जा रहा है । इस कृत्य से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

इस मौके पर जिला महामंत्री भवानी प्रसाद तिवारी ,जिला कोषाध्यक्ष रमाकांत पटेल, जिला सचिव शिवांशु मिश्र, धनंजय पाण्डेय, डॉ राम प्रकाश गुप्ता,जिला सहसचिव शिव प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र, जिला संगठन मंत्री बाराबंकी बेद प्रकाश तिवारी सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।इस मौके पर मंडल मंत्री प्रयागराज दिलीप कुमार शाहू ने जहां मौजूद साथियों का उत्साहवर्धन किया वहीं मंडल सचिव अयोध्या अनिल कुमार सिंह व सहसचिव बिनीत मिश्र ने जनपद अमेठी की बिभिन्न तहसीलों व जिले के कोने-कोने से आए पत्रकार साथियों का आभार जताते हुए हर परिस्थिति में साथ देने का आह्वान किया