Breaking News

Big Decision! मां बेल्हा देवी हुआ प्रतापगढ़ जंक्शन, दो और स्टेशनों का नाम भी हिन्दू देवी-देवताओं के नाम पर

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जंक्शन समेत दो और स्टेशन के नाम को बदल दिया गया है. प्रतापगढ़ जंक्शन अब मां बेल्हा देवी, अंतू स्टेशन मां चंद्रिका देवी धाम और विश्वनाथगंज शनिदेव धाम के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद इन तीनों स्टेशन के नाम को परिवर्तित करने के लिए पत्र जारी हो गया है. प्रतापगढ़ जंक्शन समेत दो स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतापगढ़ सांसद ने खुशी जाहिर की है.

प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन नाम बदलने का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व रेल मंत्रालय को भेजा था. उनके पत्र के आधार पर स्टेशन का नाम बदलने की पूरी कार्रवाई की गई. प्रतापगढ़, विश्वनाथगंज और अंतू स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. जनपद में डेढ़ साल पहले रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही धाम हो चुका है. अब गृह मंत्रालय ने तीन और स्टेशनों का नाम बदलने की अनुमति दी है. इसके लिए सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्रालय का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन जन आस्था से जुड़ा है. यह जनपद के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाले स्थल हैं. पर्यटन के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे.

वहीं कौशांबी सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने वर्ष 2020 में जगद्गुरु कृपालुजी महाराज की जन्मस्थली मनगढ़ एवं कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन का बदलने का प्रस्ताव शासन को दिया था, उसके बाद रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी पत्र भेजा था,अभी इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है. सांसद संगम लाल गुप्ता का कहना है कि दो वर्ष पहले प्रतापगढ़ समेत तीन स्टेशन के नाम बदलकर धार्मिक स्थल पर रखने के लिए पत्र लिखा था. भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स के अपर सचिव की ओर से प्रदेश सरकार के विशेष सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि सांसद की ओर से जिले के तीन रेलवे स्टेशन के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव पर भारत सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. रेलवे स्टेशनों का नाम परिवर्तन करने का नोटिफिकेशन जारी करने और इसकी सूचना भारत सरकार को देने का निर्देश है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *