Breaking News

BJP विधायक के पिता ने योगी मोदी को बदनाम करने को लेकर चली नई चाल, बुलाई किसान पंचायत

यूपी के महोबा में भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत के पिता एवं पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति का नया राजनीतिक पैंतरा चल दिया है। पीएम मोदी और सीएम योगी को बदनाम करने को लेकर किसान महापंचायत बुलाकर राजनीति की नई चाल चल दी है। पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने अतिवृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजा और पीएम फसल बीमा योजना का प्रीमियम दिलाने को लेकर किसान महापंचायत करने पर आमादा हो गए हैं। बीजेपी विधायक के पिता कि किसान महापंचायत पर कांग्रेस सपा बसपा जैसे राजनीतिक दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है ।

महोबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे अन्नदाता आज नेताओं के साथ-साथ अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हुए हैं दरअसल प्रधानमंत्री फसल बीमा करने के बाद किसानों को योजना के तहत प्रीमियम का लाभ नहीं मिल रहा है यही वजह है कि आज महोबा जिले के हजारों अन्नदाता उमस भरी गर्मी में पूर्व सांसद की अगुवाई में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने को मजबूर हुए हैं । पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत ने कहा कि किसानों का प्रीमियम के सिलसिले में यह महापंचायत बुलाई गई थी । इसे राजनीति या लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर ना देखा जाए ।

महोबा जिला अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की दो पॉलिसी करा रखी थी जिसमें एक पॉलिसी कैंसिल हो गई है। यही वजह है। कि किसानों को अभी तक बर्बाद फसलों का प्रीमियम भुगतान नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बीमा कंपनियों को सख्त निर्देश देते हुए प्रीमियम भुगतान करने के निर्देश दिए हैं अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक करीब 7000 से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का प्रीमियम देने का भरोसा दिया गया है। साथ ही किसानों को पंच वचन की शपथ भी दिलाई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *