नौकरी को लेकर चारों तरफ मारा मारी है फिर चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट। हर युवा एक अच्छी नौकरी की तलाश में दर दर भटक रहा है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक बेहद सुनहरा मौका मिला है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहती हैं और आपमे वो काबिलियत है तो इसे हाथ से ना जानें दे तुरंत अप्लाई करें। आइए जानते हैं नौकरी के बारे में पूरी जानकारी।
1544 पदों पर भर्तियां
उत्तर प्रदेश में बीसी सखी के 1544 पदों पर भर्तियां निकली है। बीते दिनों ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती हैं तो इसकी अधिकारिक वेबसाइट upsrlm.org पर जाकर जरूरी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। बता दें कि आवेदन की तारीख 26 अगसत तक की गई है।
योग्यता
इस नौकरी के लिए आपका 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं अगर हम आयु सीमा की बात करें तो 18 साल से 50 साल तक की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। महिला अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही करें।
आवेदन करने से पहले सारे डॉक्यूमेंट्स को सही से जांच लें। गलत और फर्जी डाक्यूमेंट्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट होने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा, अगर डॉक्यूमेंट्स फर्जी पाया गया तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और साथ ही कानूनी कार्रवाई भी जाएगी।