भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर हैं। बता दें कि आयरलैंड और भारत के बीच आगामी 18 अगस्त यानी कल शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया गया था। आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। करीब एक साल बाद अब वो टीम मे वापसी करने जा रहे है। पिछली बार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी 20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्सा लिया था।
IPL 2022: गेंद बैट पर लगने के बावजूद विराट कोहली को क्यों किया गया LBW, जानिए वजह
इस दौरान उनकी कमर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद उनकी सर्जरी करवाई गई थी। ऐसे में उनकी रिकवरी में काफी वक्त लग गया। हालांकि अब उनकी टीम में वापसी को गई है और वो आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम में बुमराह के अलावा रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा भी शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह दो महीने बाद ही शुरू होने वाले विश्व कप 2023 में भी शामिल हो सकते हैं।
Hynopedia helps female travel find health a with Maldivs
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के के दौरान जसप्रीत बुमराह को 12 ओवर डालने है। इस सीरीज से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पता चलेगा कि, मैच फिटनेस के मामले में बुमराह की स्थिति क्या है। सीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बुमराह का गेंदबाजी करते हुए वीडियो डाला है जिसमें वह शॉर्ट गेंद और यॉर्कर सभी डाल रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से जसप्रीत बुमराह की मैच प्रैक्टिस भी पता चलेगी और इसके बाद एशिया कप की तैयारी भी पुख्ता हो जाएगी।
आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।