Breaking News

jasprit bumrah

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत, Jasprit Bumrah की हुई दमदार वापसी, बनाया रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) पर है जहां पर 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 18 अगस्त को खेला गया। आयरलैंड दौरे (IND vs IRE) ​के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी टीम हुई हैं, उन्हे टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं। ऐसे में करीब 11 महीने बाद टीम में वापसी करते ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रिकॉर्ड कायम किया है। भारत ने आयरलैंड (IND vs IRE) को पहले मुकाबले में 2 रनों से मात दे दी है। बता दें कि बारिश की वजह से मुकाबला थोड़ा प्रभावित जरूर रहा, लेकिन भारत को डकवर्थ लुईस नियम से जीत मिली।

आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत

IRE vs IND: आयरलैंड के खिलाफ कल से शुरू टी20 मुकाबला, Jasprit Bumrah पर सभी की नजर

आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ मैच के दौरन कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम एक दिलचस्प रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। आयरलैंड के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुना गया है।

Jasprit Bumrah ने बनाया रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये उपलब्धि रोहित, कोहली और सुरेश रैना हासिल कर चुके हैं।

IND vs IRE Weather Report: Jasprit Bumrah की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है बारिश, जानें मौसम का हाल

अगर हम बात करें भारत और आयरलैंड मुकाबले की तो, पहले टी20 ​मुकाबले के दौरान आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने घातब गेंदबाजी की। बुमराह ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी दो-दो विकेट लिए।

इसके जवाब में भारत की टीम ने 6.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए। इसके बाद बारिश शुरू हो गई, बारिश की वजह से डकर्वथ लुईस नियम का इस्तेमाल किया गया। जिसके अनुसार भारत को टारगेट मिलना था, लेकिन भारत टारगेट से 2 रन आगे था जिसकी वजह से भारतीय टीम की जीत हुई।

गौरतलब है कि खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से चोट की वजह से टीम ​इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब उन्होंने करीब 11 महीने बाद वापसी करके कमाल का प्रदर्शन किया है। अब बुमराह का एशिया कप और विश्व कप खेलना करीब तय माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *