रक्षा बंधन किस दिन मनाया जाएगा? इसकी तारीख को लेकर ज्यादातर लोग कंफ्यूज हैं। कुछ का कहना है कि ये 30 को मनाया जाएगा तो वहीं कुछ 31 को मनाएंगे। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि रक्षा बंधन कब मनाया जाएगा और इसका शुभ मुहूर्त कब है?
इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद राखी बांधने का मुहूर्त है, लेकिन जो लोग रात में रक्षाबंधन नहीं मनाना चाहते हैं, वे दिन यानी 31 अगस्त को मना सकत हैं। उस दिन आप भद्रा के डर से भी मुक्त रहेंगे और पूरे दिन में राखी बांधने का मुहूर्त मिल जाएगा।
पंडितों का मनना है कि, रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा सावन पूर्णिमा की उदयातिथि में मनाना ही सही रहता है। ऐसे में इस बार सावन पूर्णिमा की उदयातिथि 31 अगस्त गुरुवार को है। रक्षाबंधन 31 अगस्त को भी मनाना सही रहेगा।
31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:55 से सुबह 07:05 बजे तक है। ये सबसे शुभ मुहूर्त है। इसके बाद सुबह 8:12 से लेकर शाम 05:42 बजे तक राखी बांध सकते हैं। इस समय राखी बांधने से कोई दोष नहीं होगा। वहीं सुकर्मा योग सुबह से शाम 05:16 बजे तक है।
वहीं 30 अगस्त को सुबह 10:58 से सावन पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है और उसके साथ ही भद्रा भी लग जा रही है। भद्रा पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ से लेकर रात 09:01 बजे तक है। जो 30 को राखी बांधना चाहते हैं वो रात 09:01 के बाद बांध सकते है। ये मुहूर्त सबसे अच्छा बताया जा रहा है।