Breaking News

ghosi Bypoll Election 2023

Ghosi Bypoll Election 2023: घोसी चुनाव में शुरू हुआ खेला, चुनाव आयोग पहुंची सपा, प्रशासन पर लगाया मतदान में खेला करने का इल्जाम

मऊ की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान चल रहा है। लेकिन मतदान के दौरान कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है। जिनमें पुलिस और प्रशासन पर सपा के कैडर वोटर्स को वोट डालने से रोके जाने का इल्जाम लगाया जा रहा है। बीते दिन सपा महासचिव शिवपाल यादव ने सीओं वीनीत सिंह पर सपा के वोटर्स को डराने का इल्जाम लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव की अपील की थी। लेकिन चुनाव के दिन कई शिकायतों के बाद समाजवादी पार्टी चुनाव आय़ोग की चौखट पर पहुंची और चुनाव में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की। सपा ने चुनाव आयोग से क्या शिकायत की? सपा के पेज से पोस्ट उन वीडियो को देखिए जिसमे मुस्लिम मतदाता प्रशासन पर इल्जाम लगा रहे है।

सपा ने पत्र में लिखा कि, बूथ संख्या 147 पर मुस्लिम मतदाताओं को जबरन बिना वोट डाले लौटाया जा रहा है। मतदाताओं से कहा जा रहा कि, आपका वोट पड़ गया है, जबकि मतदाताओं का कहना है कि, उन्होंने वोट नहीं डाला तो वोट कैसे पड़ गया। यही नहीं सपा की तरफ से बूथ संख्या 60 और 419 पर सपा के कुछ समर्थकों को पुलिस द्वारा जेल में बंद करने का भी इल्जाम लगाया गया।

सपा ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान की मांग करते हुए जेल में बंद समर्थकों को छुड़ाने की अपील की। आपको बता दें कि, शिवपाल यादव के बाद सपा समर्थकों की जुबानी भी सीओ वीनित सिंह का सीधा नाम लिया जाना, पुलिस महकमे की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल चुनाव आयोग सपा की शिकायत पर क्या फैसला करता है? ये बड़ा ही महत्वपूर्ण हो गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *