Breaking News

Lucknow News

Lucknow News: पूजा पाठ छोड़ नमाज पढ़ने लगा परिवार, बेटी ने अपने ही माता पिता पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से धर्मांतरण को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक युवती ने अपने ही माता पिता और भाई भाभी पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि, उनके माता पिता और भाई भाभी पूजा पाठ छोड़कर नमाज पढ़ रहे हैं और उसको भी ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहे है। युवती ने अपने परिजनों क खिलाफ लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में इस मामले को लेकर तहरीर दी है।

मामला लखनऊ के बालागंज रस्तोगीनगर का है, जहां पर युवती ने अपनी शिकायत में लिखा कि, वह घर पर मम्मी-पापा और भइया-भाभी के साथ रहती थी। इलाके के मृदुल श्रीवास्तव उर्फ हमीदुल के संपर्क में आने के बाद उनके व्यवहार में बड़ा बदलाव आने लगा। हमीदुल हिंदू से इस्लाम धर्म कबूल कर लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा है। उन्होंने कहा कि, उसने मेरे परिवार वालों को भ्रमित कर धर्म बदलवाया। इसके चलते वह लोग अब पूजा-पाठ छोड़कर घर में दुआ व नमाज पढ़ते हैं। घर में कव्वाली करवाते हैं। मुझ पर भी मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाते हैं। विरोध पर सभी लोग मारपीट करते। एक बार खुद को बचाने के लिए कमरे में बंद कर 112 डॉयल कर पुलिस तक बुलानी पड़ी। इसके बाद मामला शांत हो गया।

युवती ने बताया कि, कुछ ही समय बाद मेरे माता-पिता ने षड्यंत्र रचते हुए मुझे बहला-फुसलाकर कर घर से अलग किराए के मकान में भेज दिया। कहा, तुम्हारे लिए ऊपर का कमरा तैयार करा रहे हैं। उसके बनते ही तुमको साथ रखेंगे। बहुत दिन बीतने के बाद भी घर वापस नहीं बुलाने पर घर गई, तो मुस्लिम धर्म अपनाने और नमाज पढ़ने की शर्त रख दी। इनकार करने पर घर से भगा दिया।

इसके बाद बीते मंगलवार की शाम युवती ने पुलिस में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। बीते बुधवार को करीब 2 बजे वकील के साथ थाने पहुंची। जहां पर उसके माता पिता को बुलाया गया। इस मामले की जांच कर रहे बालागंज चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह का कहना है कि, दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी मर्जी से धार्मिक अनुष्ठान करने की बात पर समझौता कर लिया। जबकि इस मामले की जानकारी होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी खुद चौकी पहुंच गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही हैं और उम्मीद है कि युवती को जल्द ही न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *