Breaking News

India

Rail Port Deal में अमेरिका और सऊदी अरब के साथ शामिल होगा भारत

अमेरिका, सउदी अरब और अमेरिका के बीच रेल और बंदरगाह कने​क्टिविटी जल्द हो सकती है। इस वक्त की आ रही ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, अमेरिका, भारत और सऊदी अरब के अलावा अन्य देश संभावित बुनियादी ढांचे के समझौते पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं। समझौते पर मुहर लग जाती है तो रेल कनेक्टिविटी होने की संभावना है। रेल कनेक्टिविटी होने से एशियाई देशों के व्यापार फिर से सुव्यवस्थित होगा। खबरों में बताया जा रहा है कि, जी20 बैठक के दौरान इसे लेकर बातचीत हो सकती है और नहीं भी।

बता दें कि 9 सितंबर से दिल्ली में जी 20 समिट होने वाला है,​ जिसमे दुनियाभर के दिग्गज समिट में शामिल होने वाले है। इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी पहुंचने वाले हैं।

खबरों के अनुसार, बाइडेन पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं और सऊदी अरब के क्राउंस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी बातचीत कर सकते हैं। इस दौरान व्यापार के लिए कनेक्टिविटी पर बातचीत हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे शिपिंग टाइम, लागत, डीजल का उपयोग कम हो सकता है और व्यापार सस्ता हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *