Breaking News

क्या कानपुर में है पृथ्वी की धुरी, ब्रह्मा ने यहीं रचा था इंसान? सदियों से रहस्य बरकरार

पृथ्वी एक धुरी पर घूमती है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह धुरी कहां है? अगर पौराणिक मान्यताओं की माने तो उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर में स्थित ब्रह्म मंदिर में मौजूद ब्रह्म खूंटी ही पृथ्वी की धुरी है. यह भी माना जाता है कि इसी जगह पर बैठ कर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.

कानपुर का बिठूर एक धार्मिक जगह है. इस जगह को लेकर काफी मान्यताएं हैं. बिठूर के गंगा घाट के किनारे मौजूद ब्रह्मा जी का यह मंदिर बेहद खास है. ऐसी पौराणिक मान्यता है कि विष्णु जी के कहने पर जब ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना का विचार किया तो वो इसी जगह पर आए थे. यही पर उन्होंने यज्ञ किया और सबसे पहले नर व नारी का निर्माण किया.

क्या है मान्यता
ऐसी मान्यता है कि जब ब्रह्मा जी यहां से जाने लगे तो अपनी निशानी के तौर पर अपनी खड़ाऊं यहां छोड़ गए थे. खड़ाऊं तो पाताल में चली गई लेकिन अंगूठे और उंगली के बीच की कील यही रह गयी, जो 3 इंच अभी भी दिखती है. पुजारी और स्थानीय लोगों की माने तो इंग्लैंड के वैज्ञानिक भी इस कील की थाह लेने आए थे, लेकिन वो भी पता नहीं कर पाए.

ब्रह्मा मंदिर के पुजारी ने बताया
ब्रह्मा मंदिर के पुजारी अजय उपाध्याय ने बताया कि इस धुरी की आईआईटी के वैज्ञानिकों ने भी जांच की थी और उससे पता चला था कि इसमें कंपन होता है. सदियों से यह जगह आज भी रहस्य बनी हुई है.

ब्रह्मा मंदिर में कानपुर सहित आसपास के कई जिलों के लोग दर्शन के लिए आते हैं. यहां पर हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. गंगा घाट के किनारे बने इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान का पूजन करे, उसकी मुरादें जरूर पूरी होती हैं.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *