G-20 में मेहमानों के लिए आई थाली पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया था कि जिस थाली में भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ ऊकेरा गया है, उसमें जी20 के विदेशों मेहमानों को खाना खिलाया जायेगा. इसमें यह लोग जूठन छोड़ेंगे. मौर्या ने कहा कि अशोक स्तम्भ के साथ ऐसा मजाक करके सरकार ने देश की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. इसके लिए सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
जिस थाली में भारत का राष्ट्रीय प्रतीक, अशोक स्तम्भ ऊकेरी गई है, उसी में दुनियां भर के आये हुए जी-20 के मेहमानों को खाना खिलाया जायेगा, जिसमें वो जूठन छोड़ेंगे। राष्ट्रीय प्रतीक, अशोक स्तम्भ के साथ ऐसा भद्दा मज़ाक करके मोदी सरकार ने देश की इज्जत और मर्यादा को मिट्टी में मिलाने का… pic.twitter.com/qspCzmYy7z
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) September 8, 2023
सोने-चांदी से बने खास बर्तनों में परोसा खाना
जानकारी के मुताबिक जी20 में मेहमानों को सोने-चांदी से बने हुए खास बर्तनों में खाना खिलाया गया था. वहीं इस बात पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. यह चांदी के बर्तन जयपुर की कंपनी IRIS ने तैयार करवाए थे. सरकार की मंशा थी कि इस खाने के जरिए विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति से रूबरू हों लेकिन थाली को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.