Breaking News

student dies by suicide in Kota

Student Commits Suicide: कोटा में एक और छात्रा ने किया सुसाइड, इस साल की 26 वीं घटना

कोचिंग हब कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा से एक और छात्रा के सुसाइड करने की खबर सामने आ रही है। छात्रा ने हॉस्टल में पॉइजन खा लिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसकी जानकारी लगते ही छात्रा को अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उसका निधन हो गया। बता दें कि ये पहला मामला नहीं इससे पहले हाल ही के महीनों में कई छात्रों के सुसाइड की घटना कोटा से आ चुकी है। ये इस साल की 26वीं घटना है।

छात्रा उत्तर प्रदेश के मऊ कस्बे की रहने वाली थी, जिसने 18 सितंबर 2023 को सुसाइड कर लिया है। छात्रा के सुसाइड की घटना कोटा के केस विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है।
राज्य प्रशासन और कोचिंग संस्थानों की तमाम कोशिशों के बाद भी सुसाइड की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है।

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि छात्रा 17 सान की थी और वो पिछले डेढ़ साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। सोमवार की सुबह वो कोचिंग गई थी। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में ही उसने पॉइजन खा लिया था। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे कोचिंग से बाहर निकलते समय उसने उल्टियां करनी शुरू कर दी। जब तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो अन्य छात्रों ने कोचिंग संस्थान को जानकारी दी। इसके बाद अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसने शाम 7 बजे के करीब दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि, छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। छात्रा की ओर से आत्महत्या का कदम उठाए जाने को लेकर जांच की जा रही है। कोचिंग संस्थान में पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस परिजनों के आने के बाद छात्रा के कमरे की तलाशी ले रहे हैं। परिवार से भी बातचीत कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल छात्रों के सुसाइड करने का मामला पहला नहीं है। इससे पहले 25 छात्रों ने सुसाइड जैसा दुखद कदम उठाया है। हालांकि इस तरह की घटना को लेकर कोचिंग संस्थान और प्रशासन काफी प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *